डिजिटल डेस्क- ताजनगरी आगरा के बाह क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजकौली गांव में बेसमेंट निर्माण के दौरान अचानक दीवार गिरने से 10 से 12 लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, बिजकौली गांव में जोर सिंह प्रजापति की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान के लिए बेसमेंट खुदाई की गई थी। रविवार को काम बंद था। सर्द मौसम के चलते गांव के कुछ लोग बेसमेंट की दीवार के पास अलाव जलाकर ताप रहे थे।
ग्रामीणों ने मलबे को हटाते हुए निकाला लोगों को बाहर
इसी दौरान अचानक बेसमेंट की एक दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वहां बैठे लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मलबा हटाकर सभी दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है।
इलाज के दौरान हुई एक की मौत
एसडीएम बाह ने बताया कि हादसे में हीरा सिंह (65 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी और जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम बाह, पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।