आगरा: दोस्ती पर फिर लगी दाग, शराब के 9 बोतल के विवाद में दोस्त ने फावड़े से की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- ताज नगरी आगरा में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। थाना ताजगंज क्षेत्र के मोक्षधाम में शराब के 9 छोटी बोतलों को लेकर हुए झगड़े में एक दोस्त ने अपने ही साथी की बेरहमी से फावड़े से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने अब इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 5 अक्टूबर को मोक्षधाम में शमशुद्दीन नाम का व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला था। उसकी दोनों आंखें भी गायब थीं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और डीसीपी सिटी ने गंभीर हालत में शमशुद्दीन को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मृतक चिता जलाने का काम करता था

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक शमशुद्दीन मोक्षधाम में चिता जलाने का काम करता था। वहीं उसका दोस्त हिमांशु भी वहीं आग लगाने का काम करता था। दोनों में गहरी दोस्ती थी और वे अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। लेकिन इस दोस्ती की डोर तब टूट गई जब हिमांशु की 9 छोटी बोतल शराब शमशुद्दीन पर उधार रह गई।

उधारी की शराब मांगने पर हुआ था विवाद

एक दिन जब हिमांशु ने उधारी की शराब वापस मांगनी चाही तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद शमशुद्दीन कंबल ओढ़कर सो गया। उसी समय नशे में धुत्त हिमांशु ने मौके का फायदा उठाकर सोते हुए शमशुद्दीन पर फावड़े से वार कर दिया। हमला इतना भीषण था कि शमशुद्दीन बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसकी दोनों आंखें निकाल दीं और मौके से फरार हो गया। सुबह जब लोग मोक्षधाम पहुंचे तो शमशुद्दीन को खून से लथपथ पाया। सूचना पर उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस निर्मम हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कीं।

आलाकत्ल के साथ आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी सिटी के नेतृत्व में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद किया गया। पूछताछ में हिमांशु ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उधारी की शराब न मिलने से गुस्से में उसने यह वारदात की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शराब जैसी छोटी बात कभी-कभी इंसानियत की हदें पार करवा देती है।