डिजिटल डेस्क- आगरा में एक मां उस वक्त चंडी बन गई, जब एक तेंदुआ उसकी तीन साल की मासूम बच्ची को खींचकर ले जा रहा था। बेटी की खातिर मां ने अपनी ज़िंदगी की भी परवाह नहीं की और आखिरकार तेंदुए के जबड़े से अपनी बच्ची को खींचकर उसकी जान बचाई। माँ की इस दरियादिली की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
15 मिनट तक तेंदुए से लड़ती रही रीना
मामला आगरा के बाह क्षेत्र के जैतपुर का है, जहां मां बर्तन धुल रही थी। इसी दौरान अचानक कहीं से तेंदुआ आया और उसकी तीन साल की मासूम बेटी को खींचकर ले गया। बेटी को खींचकर ले जाते तेंदुए को देखते ही मां चंडी बन गई और बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भी भीड़ गई। करीब 15 मिनट तक मां रीना तेंदुए से टक्कर लेती रही।

इस दौरान कई बार तेंदुए ने रीना पर भी हमला किया और सिर पर हमला करने के साथ उंगली पर भी दांत मार दिए, लेकिन रीना ने हार नहीं मानी और आखिरकार तेंदुए के जबड़े से बेटी को छुड़ा ही लिया।
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया
शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और तेंदुए को ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला। घायल अवस्था में रीना और उसकी बेटी अर्पिता को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस क्षेत्र में कभी तेंदुआ नहीं दिखा। हमला करने वाला सियार या लकड़बग्घा हो सकता है। एतिहात के तौर पर कांबिंग कराई जा रही है।