ताजमहल के बाद यूपी की इस जगह को मिली बम से उड़ाने की धमकी, धमकी भरे ईमेल में धमकी के साथ लिखी गई आपत्तिजनक बातें

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश में धमकी भरे ईमेल भेजने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कल आगरा के ताजमहल को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई कि ताजमहल को बम से उड़ा दिया जाएगा, वहीं आज  लखनऊ मे परिवार कल्याण महानिदेशालय को ई-मेल के माध्यम से RDX से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिसर को खाली कराया और फिर बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे की तालशी ली, लेकिन इस तलाशी के दौरान उन्हें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

परिवार कल्याण महानिदेशालय के कार्यालय को उड़ा देंगे RDX से….

लखनऊ मे सोमवार को सरकारी कार्यालय को RDX से उड़ा देने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद खलबली मच गयी। दरअसल वज़ीरगंज के जगत नारायण रोड इलाके मे पड़ने वाले परिवार कल्याण महानिदेशालय के कार्यालय को सुबह तकरीबन 4:18 मिनट पर एक मेल आया जिसमे लिखा था कि IEDs बेस्ड 4 RDX ऑफिस मे लगाए गए है, जो कि दोपहर 1:13 मिनट के लिए एक्टिव है। सुबह ऑफिस खुलते ही जैसे इस मेल को कर्मचारी ने देखा तो तत्काल अपने अफसरों को इस बात की सूचना दी गयी और फिर मौके पर पुलिस को भी सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर सभी अफसर बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे और बिल्डिंग परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया और फिर बम निरोधक टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।

परिसर की जांच करता बम निरोधक दस्ता

नहीं मिला कोई विस्फोटक पदार्थ

बहरहाल पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम को मौके पर कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला,  लेकिन जिसके बाद लोगों ने और पुलिस विभाग ने राहत की सांस ली। मौके पर पंहुचे एडिशनल डीसीपी धंनंजय कुशवाह ने बताया कि हमें कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। मेल किसके माध्यम से और क्यों भेजा गया है तकनीकी माध्यम से इस मामले की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस की छानबीन मे ये सामने आया है कि मेल भेजने वाले ने आईडी Savukku_shankar@hotmail.com का इस्तेमाल किया है जिसमे कई आपत्तिजनक बातें भी लिखी गयी है।  ये मेल अधिकृत मेल आईडी updgfw@gmail.com को भेजा गया था और मेल भेजनें वाले ने खिड़की को madras tigers का jishmol mushtaq aur savukku shankar बताया। अब पुलिस के अफसर इस मामले की छानबीन तो कर ही रहें है और ये बात तलाशने की कोशिश की आखिर मेल भेजने के पीछे किसी कि शरारत थी या सोची-समझी साजिश। फिलहाल परिवार कल्याण के जॉइंट डायरेक्टर प्रशासन डॉ अमित सिंह से बात करते हुए हमारे संवाददाता शिवा शर्मा को बताया कि फिलहाल परिसर पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। पुलिस के अफसर मामले करे छानबीन कर रहे हैं।