सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, रिंकू सिंह को बनाया बेसिक शिक्षा अधिकारी

डिजिटल डेस्क- समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई चर्चा में रही थी। उनकी सगाई में कई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और शीर्ष नेतृत्व के नेता शामिल रहे थे। वहीं इनकी सगाई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को बड़ा तोहफा देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया है। रिंकू सिंह को बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दी गई है। यह नियुक्ति सीधे भर्ती नियमों के तहत की गई है। रिंकू सिंह  भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, अब शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे।  इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।

साधारण परिवार से आते हैं रिंकू सिंह

अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से क्रिकेट जगत में खास मुकाम हासिल किया है। 12 अक्टूबर 1997 को जन्मे रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह गैस सिलेंडर वितरक थे, और रिंकू ने शुरुआती दिनों में उनके साथ काम किया। उन्होंने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए डेब्यू किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। हाल ही में उनकी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हुई है।

इन खिलाड़ियों को भी मिल चुकी है सरकारी नौकरी

पैरा एथलीट प्रवीण कुमार- गृह विभाग में पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी),

हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल- गृह विभाग में पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी),

पैरा एथलीट अजीत सिंह- पंचायती राज विभाग में जिला पंचायती राज अधिकारी,

पैरा एथलीट सिमरन- पंचायती राज विभाग में जिला पंचायती राज अधिकारी,

पैरा एथलीट प्रीति पाल- ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी,

एथलीट किरन बालियान- वन विभाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी,

जल्द दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

मिली जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह की इंटरनेशनल स्तर पर उपलब्धियों की वजह से सरकार उन्हें अधिकारी बना रही है। बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से रिंकू सिंह से कहा गया है कि वह अपने दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दें। माना जा रहा है कि इनके सत्यापन के बाद जल्द ही रिंकू सिंह को अपॉइंटमेंट लेटर मिल जाएगा। इसके बाद रिंकू सिंह को अलीगढ़ जिले में अमीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद दे दिया जाएगा।