बरेली के बाद बाराबंकी में भी बवाल, आई लव मोहम्मद पोस्टर पोस्टर फाड़े जाने पर तनाव, 9 हिरासत में

डिजिटल डेस्क- बरेली के बाद अब बाराबंकी में भीआई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज मोहल्ले में शुक्रवार देर रात एक पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद माहौल गरमा गया। घटना से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर जमा हो गए और विरोध जताने लगे।

शराब के नशे में युवक ने फाड़ा पोस्टर, जिसके बाद बढ़ा तनाव

आरोप है कि धनीराम उर्फ धन्नी नामक युवक ने शराब के नशे में पोस्टर फाड़ा, जिसके बाद मोहल्ले में तनाव फैल गया। सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और स्थिति बिगड़ने से पहले ही भारी पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात कर दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने खुद हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

युवक की घटना सीसीटीवी में कैद

घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया गया।

भारी सुरक्षा के बीच स्थिति नियंत्रण में

अधिकारियों ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है और शांति व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल, पुलिस की सतर्कता और भारी सुरक्षा व्यवस्था के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पर भरोसा रखें।