5 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हज़ार का इनामी शशांक बजाज

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट और पीलीभीत कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 50 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश शशांक बजाज को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि शशांक पिछले पांच साल से फरार चल रहा था। जानकारी के अनुसार शशांक बजाज जिला बदायूं का रहने वाला है। उस पर हत्या का संगीन मुकदमा दर्ज है और साथ ही उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी।

अस्पताल की खिड़की से कूदकर फरार हो गया था बदमाश

हत्या के मुकदमे में सज़ा काटते हुए शशांक पीलीभीत जेल में बंद था। साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते उसे जिला महिला चिकित्सालय, पीलीभीत के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन 26/27 सितंबर 2020 की रात को वह खिड़की से कूदकर फरार हो गया। शशांक की फरारी के बाद बरेली जोन के पुलिस उप महानिदेशक ने 1 जनवरी 2021 को उसके ऊपर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद से ही उस पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ को लगाया गया।

लुधियाना से किया गया गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए शशांक ने अपना भेष बदल लिया और लुधियाना (पंजाब) में रहना शुरू कर दिया। लंबे समय तक वह पहचान छिपाकर वहीं रह रहा था। लगातार खोजबीन और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद आखिरकार एसटीएफ नोएडा यूनिट और पीलीभीत कोतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर शशांक बजाज को गिरफ्तार कर लिया।