संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

रईस अल्वी- जिले में प्रशासन ने नेताओं के खिलाफ सख्ती का क्रम जारी रखते हुए अब सपा विधायक इकबाल महमूद पर शिकंजा कस दिया है। आरोप है कि विधायक ने रायसत्ती थाना क्षेत्र के गांव मंडलाई में करीब साढ़े तीन बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर आम का बाग तैयार कराया था। शनिवार को एसडीएम विकास चंद्र के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नापतौल के बाद अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर प्रशासन ने बुलडोजर मंगवाकर जमीन का सीमांकन कराया और निशान लगाकर कार्रवाई की। इस दौरान बिना अनुमति एक कटहल का पेड़ काटे जाने की शिकायत भी सामने आई, जिसे प्रशासन ने गंभीर माना है।

सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं

एसडीएम विकास चंद्र ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कब्जे की पुष्टि हो चुकी है और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जे और पेड़ काटने के मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

राजनीतिक हलचल तेज

गौरतलब है कि हाल ही में सपा सांसद डॉ. जियाउर्रहमान बर्क पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की थी। अब विधायक पर हुई इस कार्रवाई ने जिले की सियासत में हलचल तेज कर दी है। विपक्ष इसे राजनीतिक दबाव बता रहा है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह पूरी तरह नियमसम्मत कार्रवाई है। लंबे समय से विवादित जमीन विधायक के कब्जे में बताई जा रही थी, लेकिन पहली बार प्रशासन ने मौके पर जाकर बुलडोजर से सीमांकन कराया है।