डिजिटल डेस्क- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात के समय ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने लोगों को डरा दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सोनभद्र प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक या निजी किसी भी कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने से पहले प्रशासन से इजाज़त लेनी ज़रूरी होगी। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ड्रोन को लेकर फैल रही हैं अनेक तरह की अफवाहें
वहीं इस विषय को लेकर जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि ड्रोन को लेकर लोगों में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इसको रोकने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

अब कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी आयोजन में ड्रोन उड़ाना चाहता हो, उसे पहले सक्षम अधिकारी से परमिशन लेनी होगी। बिना इजाज़त ड्रोन उड़ाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नज़र बनाए हुए है। अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है या किसी को डराने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन से संबंधित किसी भी अफवाह के लिए पुलिस को करें सूचित
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें ड्रोन उड़ाने या किसी अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अफवाहों से बचें और बच्चों को भी इस बारे में समझाएं। अगर कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति ड्रोन उड़ाता है या अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग सचेत रहें और कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को दें।