डिजिटल डेस्क- जनपद संभल में शिक्षिका पर हुए भयावह एसिड अटैक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी नीरज उर्फ नीशू को मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसने यह हमला अपनी प्रेमिका के इशारे पर किया था। पुलिस ने आरोपी महिला को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है।
23 सितंबर को किया था एसिड अटैक
यह घटना 23 सितंबर की है। पीड़िता स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी आरोपी नीरज ने उन पर अचानक एसिड फेंक दिया। हमले में वह गंभीर रूप से झुलस गईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुट गई।
शादी तोड़ने के लिए कराया था एसिड अटैक
जांच में सामने आया कि आरोपी महिला पहले पीड़िता के होने वाले पति की पत्नी रह चुकी थी। घरेलू विवाद के चलते उनका रिश्ता टूट गया था। जब उसे पता चला कि उसका पूर्व पति अब शिक्षिका से विवाह करने वाला है, तो उसने बदला लेने की योजना बनाई। महिला ने नीरज को करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर देखा और उससे संपर्क साधा। आरोप है कि महिला ने शादी का झांसा देकर युवक को शिक्षिका पर हमला करने के लिए उकसाया।
क्या कहा पुलिस ने ?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला पहले से रचा गया और योजनाबद्ध था। आरोपी नीरज और महिला दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।