KESHAVANAND SHUKLA- रायबरेली जिले में घटिया मिठाई को लेकर के ग्राहक का गुस्सा फूटता हुआ नजर आया है आपको बता दें कि रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर स्थित एक होटल से मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमांवा ब्लॉक के दुसौती के रहने वाले विनोद कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है की उनके भाई के द्वारा लियें गए पेड़े में फफूंदी व एक्सपायरी होनें के कारण उनके भाई को बीमारी हो गई जिसका इलाज सीएचसी में करवाया गया है वही उन्होंने ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से इस पूरें मामलें को लेकर शिकायत की हैं।

दरअसल पूरा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर स्थित नरेश रेस्टोरेंट का है जहाँ से पीड़ित विनोद कुमार सिह ने दो दिन पहले नरेश रेस्टोरेंट से आधा-आधा किलो के सात डिब्बे मिठाई ली थी, जिसे घर पर जाने के बाद देखा तो मिठाई में फफूंदी लगी हुई थी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने जिला अधिकारी हर्षिता माथुर से लिखित शिकायत की है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया है की पीड़ित के द्वारा की गई शिकायत पर नरेश रेस्टोरेंट में फूड विभाग की टीम ने सैंपल एकत्र कर लिया है, वहीं रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई किए जाने का हवाला दिया है ।

पहले भी कई दुकानों में मिल चुकी है फंगस लगी मिठाईयों के बिक्री की शिकायत
- लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर ग्राहक को फफूंद लगी मिठाई बेचने का मामला सामने आया। ग्राहक की शिकायत पर भी दुकानदार ने असभ्य व्यवहार किया। खाद्य निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मिठाई के नमूने लिए और जांच शुरू की।
- मुजफ्फरनगर के प्रकाश चौक स्थित प्रसिद्ध मिठाई दुकान ऋषि स्वीट्स में ग्राहक को बर्फी में कीड़ा मिला। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारा, मिठाई के नमूने लिए और जांच के लिए भेजे।
- वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में स्थित श्री राजबंधु स्वीट्स की मिठाई में कीड़े और फफूंदी पाए गए। ग्राहक द्वारा बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद खाद्य विभाग ने जांच शुरू की।
- अलीगढ़ में “कुंजीलाल फर्म” की मिठाई में कीड़े होने का वीडियो वायरल हुआ। हालांकि, खाद्य विभाग की जांच में वीडियो में दिखाई गई मिठाई की पुष्टि नहीं हो सकी, और फर्म ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया।