प्रेमिका को लेकर की गई टिप्पणी से बौखलाए युवक ने की गोली मारकर दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में गहरी दोस्ती की एक दर्दनाक मिसाल सामने आई, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे के भीतर जौनपुर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, खानपुर गांव निवासी दिलीप गौतम और रंजीत निषाद के बीच वर्षों पुरानी गहरी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते थे और अक्सर साथ खाते-पीते थे।

प्रेमिका को की थी टिप्पणी, हत्या के बाद परिजनों के साथ खुद गया अस्पताल

पुलिस जांच में सामने आया कि दिलीप द्वारा रंजीत की प्रेमिका को लेकर की गई अश्लील टिप्पणी से नाराज़ होकर रंजीत ने दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद रंजीत अपने पैथोलॉजी सेंटर गया, वहां से अपनी गाड़ी लेकर घर पहुंचा और पिस्टल को घर में छुपा दिया। इसके बाद वह दोबारा अपनी दुकान पर लौट आया और सामान्य रूप से कामकाज देखने लगा। इधर, जब दिलीप की बड़ी बहन ने उसे मृत अवस्था में देखा तो उन्होंने तुरंत अपने माता-पिता को सूचना दी। परिजन तत्काल रंजीत के पास पहुंचे। आरोपी रंजीत परिजन के साथ दोबारा घटनास्थल पर गया और उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि दिलीप अभी जिंदा है, उसे अस्पताल ले चलो। वह खुद भी अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दिलीप की मौत पहले ही हो चुकी थी।

आरोपी रंजीत

मृतक के पिता ने दर्ज कराई FIR

घर के अंदर कमरे में बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मृतक दिलीप कुमार के पिता हौसला प्रसाद ने जमीनी विवाद में बेटे की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए केस दर्ज कराया था। मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने जब इस हत्याकांड के खुलासे के लिए उसके करीबियों की कुंडली खंगालनी शुरू की तो उसका दोस्त रंजीत ही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला।

पुलिस ने बरामद किया अवैध असलहा

अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रंजीत निषाद ने अपने अवैध असलहे से दिलीप की हत्या की थी। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।