महिला के कपड़े पहनकर घूम रहे युवक को चोर समझकर पब्लिक ने पीटा, पुलिस ने बीच बचाव करते हुए युवक को बचाया

डिजिटल डेस्क- कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में शुक्रवार देर शाम अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक युवक महिला के कपड़े पहनकर घूम रहा था। उसे देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ कि वह कोई चोर या संदिग्ध व्यक्ति है। देखते ही देखते भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और मंदिर के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हो गया और लोग युवक पर गालियां बरसाते हुए उसे बुरी तरह मारते रहे। भीड़ के बीच शोर सुनकर इलाके की एक युवती भी वहां पहुंची। उसने युवक को पहचानते हुए बताया कि वह उसका चाचा है। लेकिन तब तक भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पब्लिक ने युवती को भी पीट डाला। मामला बिगड़ता देख सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया। पुलिस ने घायल युवक और युवती को मेडिकल के लिए भेजा।

युवक ने बताई महिला के कपड़े पहनने की वजह

पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान नौबस्ता निवासी रविंद्र मौर्य के रूप में हुई। उसने बताया कि मसवानपुर में रहने वाली उसकी भतीजी को कई दिनों से एक लड़का परेशान कर रहा था। उसी की गतिविधियों पर नजर रखने और रेकी करने के लिए वह महिला के कपड़े पहनकर आया था ताकि आसानी से पहचान में न आ सके। लेकिन स्थानीय लोगों को उसका भेष संदिग्ध लगा और उन्होंने चोर समझकर पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ युवक को बंधक बनाकर पीटती नजर आ रही है।

पुलिस ने घायल युवक और युवती का कराया मेडिकल

वहीं, एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि सच्चाई स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि घायल युवक और युवती का मेडिकल कराया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध की सूचना पुलिस को दें

पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। कानून को हाथ में लेना गलत है और इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। फिलहाल पुलिस ने भीड़ को शांत कर हालात काबू में कर लिए हैं।