दुकान के बाहर सो युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पिटाई से मौत का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क- सीतापुर के महमूदाबाद मार्ग पर जाफरीपुरवा में अपनी दुकान के बाहर रखवाली कर रहे 26 वर्षीय सत्यपाल यादव की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो गई। मृतक युवक सत्यपाल जसवंतपुर कोतवाली सिधौली का रहने वाला था। वह जाफरीपुरवा चौराहे पर स्थित अपनी दुकान के बाहर काउंटर पर सो रहा था।

परिजनों के अनुसार, हल्का इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव और एक आरक्षी ने वहां से गुजरते समय उससे लेटने का कारण पूछा। सत्यपाल ने बताया कि वह अपनी दुकान की रखवाली कर रहा है। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी।

रास्ते में युवक ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार युवक घायल अवस्था में वह काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। सुबह परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सत्यपाल दो भाइयों में बड़ा था और घर की जिम्मेदारी उसी पर थी। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।