अनुज चौधरी- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके इकलौते बेटे की उसकी ही पत्नी ने गोली मारकर हत्या की है। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रूस्तमपुर निवासी फलकनाज पत्नी स्व. राशिद खान ने अपने इकलौते बेटे खुर्शीद उर्फ आरिश अली की शादी बिजनौर के सिवारा की रहने वाली सुहैल खान की बेटी रहीमा से की थी।

5 माह पूर्व ही हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि रहीमा गुड़गांव में नौकरी करती थी। मां फलकनाज ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उसके बेटे खुर्शीद और रहीमा की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन सही बीतने के बाद दोनों पति-पत्नी में आये दिन विवाद होना शुरू हो गया। आरोप है कि रहीमा खुर्शीद की प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए झगड़ा करती थी। फलकनाज ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 8 अगस्त 2025 को उसका बेटा खुर्शीद शाम के समय घर आया और अपने कमरे में चला गया। जिसके कुछ ही देर बाद कमरे में से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर जब वह और उसकी बेटी अमज़ा मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, तो करीब 10 मिनट बाद खुर्शीद उर्फ आरिश की पत्नी रहीमा ने कमरे का दरवाजा खोला और बताया कि मज़ाक-मज़ाक में गोली चली है। जबकि कमरे के अंदर खुर्शीद लहूलुहान हालत में दर्द से तड़प रहा था। आनन-फानन में घायल खुर्शीद को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से लोगों में आक्रोश, इंसाफ के लिए निकाला गया कैंडल मार्च
घटना को लेकर मृतक युवक की मां ने थाने में दी एफआईआर में आरोप लगाया कि उसकी बहू ने ही बेटे की गोली मारकर हत्या की है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही गांव के लोगों में भी आक्रोश है। जिसको लेकर काफी संख्या में इक्कठा होकर लोगों ने कैंडल मार्च भी निकला और आरिश को इंसाफ दिलाने की मांग की है।