डिजिटल डेस्क- चंदौली जनपद के पंडित दिन दयाल नगर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री का पैर फिसल जाने से महिला ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में गिर गई। प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान द्वारा फुर्ती दिखाते हुए उस महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया, जिसका परिणाम ये रहा कि महिला की जान बच गई और आरपीएफ का जवान उस महिला के लिए देवदूत बनकर उसे मौत के मुंह से निकाल लिया।
बिहार जा रही थी महिला
आपको बता दे कि जनपद के डीडीयू जंक्शन पर मंगलवार को समय 12.42 बजे गाड़ी संख्या 01663 DN (सहरसा फेयर स्पेशल ) प्लेटफार्म संख्या 03 पर पहुंची थी। जब गाड़ी खुल गई तो गाड़ी में एक महिला पिंकी देवी उम्र 34 वर्ष पत्नी परमात्मा राय निवासी संजौली थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार जिनको बक्सर जाना था। वह ट्रेन में चढ़ने लगी तभी पैर लड़खड़ाने से चलती हुई ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में कर गिर गई।

दौड़कर पहुंचे जवान ने महिला को खींचा
प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में नीचे गिरने पर मौके पर ही ऑन ड्यूटी ASI साथ स्टाफ द्वारा चीते की फुर्ती के साथ दौड़ लगाकर महिला का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म की दीवार के तरफ खींच लिया और उसे बोलता रहा कि हिलना नहीं है। साथ ही मौके पर उपस्थित अन्य आरपीएफ स्टाफ द्वारा यात्रियों से बोलकर गाड़ी की चैन खींचकर ट्रेन को रुकवाया गया। जिसके बाद महिला को प्लेटफार्म एवं ट्रेन के गैप से खींचकर बाहर सकुशल निकला गया और आरपीएफ पोस्ट पर बैठाया गया।

घटना के बाद महिला को दिया गया प्राथमिक उपचार
जिसके बाद मेडिकल कॉल किया गया। तुरंत ही मौके पर रेलवे मंडल अस्पताल की टीम आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचकर महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। महिला द्वारा आरपीएफ के इस त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया। मौजूद लोगों ने लोगों में यही चर्चा रही की आरपीएफ के जवान महिला के लिए देवदूत बनकर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसकी मौत के मुंह से निकाल लिया है। महिला के पति परमात्मा राय द्वारा भी आरपीएफ का दिल से आभार प्रकट किया गया।