तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी 150 भेड़ें, मचा कोहराम, सड़क पर बिखर गए भेड़ों के शव

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। ढेबरुआ-शोहरतगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे भेड़ों के झुंड को रौंद डाला। हादसे में करीब 150 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा भेड़ें गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। इस भीषण घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। जानकारी के मुताबिक हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ, जब एक पशुपालक अपने झुंड के साथ सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधे भेड़ों के झुंड में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई भेड़ों के शव सड़क पर बिखर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह किनारे भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन रोकने के बजाय मौके से फरार हो गया।

रौंदने के बाद भागते समय भी मारी मैजिक वाहन को टक्कर

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। ढेबरुआ थाना पुलिस ने शोहरतगढ़ पुलिस को जानकारी दी और ट्रक को पकड़ने के लिए नाकेबंदी शुरू की। इस दौरान भागते हुए ट्रक ने एक मैजिक वाहन (संख्या MH 04 LQ 5961) को भी टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया। हालांकि पुलिस की तत्परता से शोहरतगढ़ क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर ट्रक को रोक लिया गया और कब्जे में ले लिया गया।

पशुपालक को हुआ लाखों का नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में पशुपालकों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने दोषी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रशासन से मुआवजा देने की अपील भी की है ताकि प्रभावित पशुपालकों को राहत मिल सके। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर पूरे मामले की जांच जारी है।