टायर फटने से शादी से लौट रही स्कॉर्पियो खाई में गिरी, चार की मौत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा प्रयागराज-कानपुर राजमार्ग पर बड़ौरी टोल प्लाजा के ओवरब्रिज के पास हुआ, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। खाई में पानी भरा होने के कारण गाड़ी पूरी तरह डूब गई, जिससे चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कल्यानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल गोपालगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतकों की हुई पहचान, सभी प्रयागराज के रहने वाले

मृतकों की पहचान साहिल गुप्ता (26 वर्ष), शिवम साहू (28 वर्ष), रितेश सोनकर उर्फ ननकी (28 वर्ष) और राहुल केसरवानी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी प्रयागराज के रहने वाले थे। हादसे में घायल हुए राहुल कुमार, महेश कुमार, अमित, सुमित और नीरज को पुलिस और राहगीरों ने समय रहते खाई से बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस के अनुसार, सभी युवक प्रयागराज की खुल्लाबाद सब्जी मंडी से मंगलवार की शाम कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में अपने दोस्त गौतम पाल की शादी में शामिल होने गए थे। देर रात विवाह समारोह के बाद वे स्कॉर्पियो से वापस प्रयागराज लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ौरी टोल प्लाजा के पास अचानक टायर फटने से यह भीषण दुर्घटना हो गई।

पानी में डूबने से हुई मौत

गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. जयंत ने बताया कि चारों की मौत पानी में डूबने से दम घुटने के कारण हुई है। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रगति यादव भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सीएम योगी ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाए।