चलती कार बनी आग का गोला, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। एक शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई। इस भयावह हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग बदायूं जनपद के सहसवान से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस के पास कार अचानक पुलिया से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई।

मृतकों की हुई पहचान

कार में मौजूद छह लोगों में से पांच लोग तनवीज अहमद पुत्र तनवीर अहमद 24, मोमिना पुत्री तनवीर अहमद 22, जुवेर अली पुत्र औसत अली 25, निदा पुत्री हसीब अहमद 20, जैनुल पुत्री जुबेर अली 2 वर्षीय पांच की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल महिला गुलनाज पुत्री तनवीर अहमद 17 वर्षीय को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी कर ली है।

शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि एक कार में सवार पूरा परिवार बदायूं जनपद से शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहा था इस दौरान हादसा हुआ, हादसे में पांच कार सवार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला भी घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है।