हापुड़ में बड़ा रेल हादसा टला, मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, एक घंटे की मशक्कत के बाद बहाल हुआ ट्रैक

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। यह घटना सुबह के समय हुई, जब स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही जोरों पर थी। हालांकि, हादसे में किसी यात्री या कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है। इंजन के डिरेल होते ही रेलवे कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और ट्रैक पर सभी ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया। करीब एक घंटे तक रेल संचालन प्रभावित रहा, जिससे कई ट्रेनों के समय में देरी हुई।

घटना रेलवे यार्ड में हुई, सलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ

रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत और बहाली कार्य शुरू किया। क्रेन और तकनीकी उपकरणों की मदद से इंजन को ट्रैक पर दोबारा लाया गया। अधिकारियों का कहना है कि घटना रेलवे यार्ड में हुई थी, इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने की कई संभावित वजहें हो सकती हैं — जैसे पटरी का जंग लगना या टूटना, स्विच का गलत होना या इंजन का मोड़ पर अधिक गति से चलना। उन्होंने कहा कि घटना की तकनीकी जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

अहम जंक्शन है हापुड़ रेलवे स्टेशन

बता दें कि हापुड़ रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का एक अहम जंक्शन है, जहां से दिल्ली-मुरादाबाद, मेरठ-बुलंदशहर और खुर्जा जैसी लाइनों का संचालन होता है। ऐसे में यहां किसी भी गड़बड़ी का असर दूर-दराज के रूटों पर भी पड़ सकता है।