कुंभ नगरी में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, तीन किमी दूर तक देखे गए धुएं के गुबार

KNEWS DESK- कुंभ नगरी प्रयागराज में शनिवार सुबह परेड ग्राउंड स्थित टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। परेड ग्राउंड के टेंट हाउस में लगी आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी और आग से उठने वाले धुएं के गुबार तीन किलोमीटर दूर तक दिखाई पड़ रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्रयागराज के लल्लू टेंट हाउस के परेड ग्राउंड स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग सुबह 7 बजे लगना बताया जा रहा है। टेंट हाउस के गोदाम में लकड़ी और ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

आग से उठता धुएं का गुबार

बड़े टेंट हाउस में है शामिल लल्लू टेंट हाउस, महाकुंभ में बसायी थी टेंट की कुंभ नगरी

लल्लू टेंट हाउस को प्रदेश के बड़े और प्रतिष्ठित टेंट हाउस में गिना जाता है।  लल्लू जी टेंट हाउस को हर साल प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र में तंबुओं की नगरी बसाने का ठेका मिलता है। हर साल बड़े पैमाने पर इसी टेंट हाउस को करोड़ों का टेंडर दिया जाता है। वर्षों से लल्लू जी टेंट हाउस हर साल माघ मेला और कुंभ के आयोजन पर संतों और कल्पवासियों और सभी प्रशासनिक और अन्य संगठनों के पंडाल लगाने का ठेका मिलता है।

लल्लू टेंट हाउस के प्रयागराज में कई गोदाम हैं। परेड ग्राउंड के अलावा नैनी, झूंसी और रामबाग में भी इनके काफी बड़े गोदाम हैं। यहां से पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में तंबू और कनात लगाने के लिए बांस-बल्ली और अन्य जरूरत के सामान कुंभ मेला क्षेत्र में पंडाल लगाने वालों को उपलब्ध कराए जाते हैं।