डिजिटल डेस्क- लखनऊ में आधी रात को एक बेकाबू स्कॉर्पियो कार ढाबे में घुस गई। एकाएक स्कॉर्पियो घुसने से ढाबे में भगदड़ मच गई। गाड़ी एक युवक और टेबल को टक्कर मारते हुए किचन से टकराकर रूक गयी। गनीमत रही कि खाना खा रहें कस्टमरों ने भागकर अपनी जान बचाई और ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को सीज कर दिया और मामले मे जांच कर रही है।
नशे में कार चला रहा था युवक
हादसा शनिवार देर रात करीब 1:45 बजे अहिमामऊ इलाके के सीवाज ढाबे का है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो चला रह युवक नशे में था। उसने करीब एक घंटे पहले इसी ढाबे पर ही शराब पी थी। दरअसल स्कार्पियो कार टेबल और फिर किचन से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। उसके ड्राइवर साइड का गेट लॉक हो गया। इस वजह से गाड़ी चला रहा युवक फंस गया। ढाबे में खड़े एक युवक ने स्कॉर्पियो का गेट खींचकर उसे बाहर निकाला और थप्पड़ मारते हुए मौके से भगा दिया। कार सवार युवक की पहचान अहिमामऊ के सोनू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना हुई सीसीटीवी में कैद
इस दौरान सीसीटीवी में दिख रहा है कि लोग खाना खा रहे थे और कुछ लोग ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे कि रात करीब 1:45 बजे काली स्कॉर्पियो पहले बाहर खड़ी एक कार को टक्कर मारती है, फिर सीधे ढाबे के मुख्य रास्ते से अंदर घुस जाती है। अंदर एक युवक टक्कर मारती है और फिर टेबल को रौंदती है। ढाबे में अफरा-तफरी मच जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीवाज ढाबे में ग्राहकों को शराब पिलाई जाती है। ढाबे के बाहर गाड़ियां खड़ी करके लोग शराब पीते हैं।
ढाबा मालिक का पुलिस और नेताओं से है कनेक्शन
ढाबा संचालक संदीप सिंह से कई बार लोगों ने शिकायत की, लेकिन उसने सुनवाई नहीं की स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाबा संचालक संदीप सिंह का स्थानीय नेताओं और पुलिस से कनेक्शन है। इस वजह से वह पूरी रात ढाबा खुला रहता है। खुलेआम लोग शराब भी पीते हैं। हुड़दंग करते हैं,लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है फिलहाल,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।