कन्नौज की 14 वर्षीय बहादुर बेटी बनी महिला सशक्तिकरण की मिसाल, बंदूकधारी बदमाश को पकड़ने में की पुलिस की सहायता

अमित मिश्रा- कन्नौज जिले के छिबरामऊ में 14 वर्षीय बच्ची ने ऐसा साहस दिखाया, जिसने पूरे समाज को महिला सशक्तिकरण का नया संदेश दिया है। मामला उस समय का है जब एक सिरफिरे आशिक ने 8 वर्षीय बच्चे को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उसकी बहन को भी कैद कर लिया। स्थिति बेहद नाजुक थी, लेकिन इस दौरान 14 साल की बच्ची ने हिम्मत और सूझबूझ का परिचय दिया। उसने पुलिस को अंदर जाने का रास्ता बताया, जिससे मौके पर मौजूद टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दोनों मासूमों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बच्ची के आर्थिक मदद की हुई घोषणा

इस साहसिक कदम ने बच्ची को जिले की हीरो बना दिया है। उसकी बहादुरी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा उसके साथ खड़ा हो गया है। काशीराम कॉलोनी में परिवार को आवास उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बच्ची को सिलाई मशीन, बच्चों की निशुल्क पढ़ाई का इंतजाम और हर महीने ढाई-ढाई हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है।

आज की बेटियां किसी से कम नहीं

कन्नौज पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बच्ची ने न सिर्फ अपने छोटे भाई की जान बचाई, बल्कि यह भी साबित किया है कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उसकी बहादुरी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।