500 रुपए की शर्त ने छीनी जिंदगी! यमुना में कूदा युवक, तेज बहाव में लापता, NDRF की टीम कर रही तलाश

कुलदीप पंडित- कहते हैं छोटी-सी लापरवाही कभी-कभी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। बागपत जिले से एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 500 रुपए की शर्त ने एक युवक की जिंदगी को दांव पर लगा दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव स्थित यमुना पुल का है, जहां मंगलवार देर शाम एक युवक मज़ाक-मज़ाक में हुई शर्त को निभाने के लिए नदी में कूद गया। लेकिन तेज बहाव ने कुछ ही पलों में उसकी जान को जोखिम में डाल दिया।

तेज बहाव में भी आसानी से तैरकर पार करने की लगाई थी शर्त

जानकारी के मुताबिक, जुनैद नाम का युवक अपने साथियों के साथ यमुना पुल पर मौजूद था। वहां उसने दोस्तों से शर्त लगाई कि वह नदी में कूदकर तेज बहाव के बावजूद आसानी से तैर लेगा। इस शर्त की कीमत रखी गई 500 रुपए। शुरू में जुनैद पानी में तैरता रहा, जिससे साथी हैरान रह गए। लेकिन अचानक तेज धारा ने उसे बहा लिया और देखते ही देखते वह आंखों से ओझल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन ने गोताखोरों और NDRF की टीम को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कराई। कई घंटों की खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।

परिजन कर रहे बेटे के सकुशल होने की दुआ

ग्रामीणों का कहना है कि नदी का बहाव इन दिनों बेहद तेज है, ऐसे में तैरने की कोशिश करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार अपने लापता बेटे के सकुशल मिलने की दुआ कर रहे हैं। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए गहरे दुख की वजह बनी है, बल्कि पूरे इलाके के लिए सबक छोड़ गई है। महज़ कुछ पैसों और दोस्तों के बीच दिखावा करने की जिद ने एक युवक को जिंदगी और मौत के बीच खड़ा कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और NDRF की टीम नदी के अलग-अलग हिस्सों में तलाशी अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक युवक का सुराग नहीं मिलता, तलाश जारी रहेगी।