महाकुंभ में आईं 33 करोड़ महिलाएं लेकिन अपराध की एक भी घटना नही हुई-सीएम योगी आदित्यनाथ

KNEWS DESK- विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आई, लेकिन एक भी घटना नहीं घटित हुई। ये बातें योगी आदित्यनाथ ने मजबूत कानून व्यवस्था व  बेहतर प्रबंधन का उदाहरण देते हुए कही। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप(समाजवादी पार्टी) भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं.                      आपने कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है लेकिन आप हमें बताएं कि हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते है? हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं… 45 दिनों के आयोजन(महाकुंभ) ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है

महाकुंभ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के 45 दिनों में देश और दुनिया से 66 करोड़ से अधिक लोग मेले में आए। महाकुंभ में आए 66 करोड़ लोगों में से आधी संख्या महिला तीर्थयात्रियों की रही होगी, लेकिन उत्पीड़न, लूट, अपहरण या हत्या की एक भी घटना नहीं हुई महाकुंभ में अपेक्षा से अधिक लोग आए और जो लोग आए और पवित्र स्नान किया, वे अभिभूत होकर लौटे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी प्रयागराज महाकुंभ की प्रशंसा की।

समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना- योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, आज की समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन उनके आदर्शों से दूर हो गई है. डॉ. लोहिया के आचरण, आदर्शों और सिद्धांतों को सपा भूल गई है। उन्होंने कहा कि विष्णु, शंकर और राम भारत की एकता के आधार हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी इसमें विश्वास नहीं करती। हम सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं।

महाकुंभ में भारत की विरासत और विकास की अनूठी छाप देखने को मिली. महाकुंभ में जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं देखा गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.