संभल हिंसा में अब तक 27 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल

KNEWS DESK, रविवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस हिंसा में अब तक 27 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शामिल 27 आरोपितों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि हिंसा पूरी तरह योजनाबद्ध थी।

संभल हिंसा : शहर में फिलहाल अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल, सपा सांसद और विधायक  के बेटे सहित 2500 पर FIR - HINDI NEWS, LATEST NEWS IN HINDI, ब्रेकिंग  न्यूज, ACTION INDIA NEWS |

पुलिस के अनुसार हिंसा से पहले उपद्रवियों ने अपने घरों की छतों पर ईंट, पत्थर और कांच की बोतलें इकट्ठा कर ली थीं। महिलाओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि यदि स्थिति बिगड़ती है तो वे छतों से हमला कर बचाव करें। जब पुलिस ने उपद्रवियों पर सख्ती की, तो महिलाओं ने छतों से ईंट-पत्थर और बोतलों से हमला कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी।

प्रमुख आरोपितों की पहचान

पूछताछ में हिंसा के सरगना और प्रमुख आरोपितों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। अब तक की जांच में 74 आरोपितों की पहचान की जा चुकी है। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो और फोटो के आधार पर और अधिक आरोपितों की पहचान की जा रही है। हिंसा में अन्य जिलों के लोग भी शामिल थे, जिसकी जांच जारी है।

गिरफ्तारियां

पुलिस ने अब तक 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनमें दो महिलाएं — रुकैया, फरमाना और एक युवती नजराना शामिल हैं। पुलिस-प्रशासन की सतर्कता और सख्त कार्रवाई से हिंसा में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। यह घटना समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता को दोहराती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.