मुरादाबाद में लंबे समय से रह रही हैं 22 पाकिस्तानी महिलाएं, रोज होती है इनकी पाकिस्तान में रह रहे लोगों से बात, मामला सामने आते ही खुफिया एजेंसियां हुई सतर्क, जांच शुरू

KNEWS DESK- बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत और पाक के बीच तनाव व्याप्त है। ऐसे में भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 27 अप्रैल तक वीजा पर भारत आये पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने मुल्क लौट जाने का अल्टीमेटम दिया गया था। भारत सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य सरकारों ने इसके अनुपासन ते लिए त्वरित एक्शन लेते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके मुल्क भेज दिया था। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को मुरादाबाद में निवासित 22 पाकिस्तानी महिलाओं के बारे में पता चला है। मामला सामने आते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सभी पाकिस्तानी महिलाओं का पता लगाने में जुट गई हैं।

लांग टर्म वीजा पर आई हैं सभी

बताया जा रहा है कि कई दशक पहले 22 महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा लेकर पाकिस्तान से भारत आई। मगर वह मुरादाबाद में आकर रहने लगी। वह कभी वापस अपने वतन ही नहीं गईं। यहां उनका निकाह हो गया और उनके बच्चों का भी निकाह हो गया। जानकारी में सामने आया है कि इन 22 महिलाओं के करीब 95 बच्चे भी हैं और इन बच्चों की भी शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इन 22 महिलाओं से करीब 500 लोगों का परिवार हो गया है।

सभी के बने हुए हैं आधार कार्ड

22 पाकिस्तानी महिलाओं के यहां आधार कार्ड भी बन गए हैं और वह सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले रही हैं। यहां तक की सरकारी राशन भी उन्हें मिल रहा है। इनमें से किसी को भी भारत की नागरिकता नहीं मिली है और ये भी दीर्घकालिक वीजा पर ही यहां रह रहे हैं।

पाकिस्तान में हो रही थी रोज बातें

जांच में यह भी सामने आया है कि इन महिलाओं में कई ऐसी हैं, जिनका आज भी पाकिस्तान में रह रहे रिश्तेदारों से संपर्क बना हुआ है और रोज इन रिश्तेदारों से बात होती थी। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इतने वर्षों से भारत में रह रहे ये लोग कहीं किसी गलत मंशा से तो नहीं जुड़े हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि मुरादाबाद में मौजूद 24 पाकिस्तानी नागरिकों में से सभी को मॉनिटर किया जा रहा है और पाकिस्तान से किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक की जांच भी की जा रही है। वर्तमान में सभी वैध वीजा पर रह रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।