SARIKA GUPTA- डिजिटल युग में साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जाने के लिए कैंट से सेना का अधिकारी बनकर ठगों ने पुजारी को 20 हजार की चपत लगा दी। वही. मीडिया से बात करते हुए पीड़ित पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला ने बताया कि उन्हें कानपुर कैंट का अधिकारी बताकर एक कॉल आया था जिसमें कॉलर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर से सेना की एक टुकड़ी जाने की बात कही और पुजारी को रुद्राभिषेक पूजन के लिए 11 ब्राह्मण के साथ आमंत्रित किया। इसके साथ ही उस ठग ने वीडियो कॉल कर सेना के अधिकारी से पुरोहित की बात कराई। इसी दौरान एक क्यूआर कोड पर पूजन का रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर 20 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली।

फिलहाल इस पूरी घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर साइबर क्राइम में शिकायत की है। पीड़ित पुजारी का कहना है कि साइबर ठग लगातार फोन कॉल कर उन्हें वीडियो कॉल करने और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। उधर इस मामले पर डीसीपी क्राइम का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द ही ट्रेस किया जाएगा और गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।