KNEWS DESK- शासन की मंशा के अनुरूप फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा कर रही फर्मो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए राज्य जीएसटी विभाग इटावा के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन एचपी राव दीक्षित एवं एसआईबी के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू के कुशल निर्देशन में राज्य जीएसटी विभाग मैनपुरी एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर अनिमेश कुमार सिंह यादव द्वारा डिप्टी कमिश्नर संजीव सिंह व असिस्टेंट कमिश्नर आशीष मिश्रा एवं टीम के साथ मैनपुरी जनपद में करोडों रुपए का फर्जीवाड़ा कर रही एक फर्म द्वारा घोषित पते पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल के दौरान फर्म द्वारा घोषित पते पर कोई भी फर्म का अस्तित्व नहीं पाया गया। टीम द्वारा पोर्टल पर दिए गए फोन नंबर पर फर्म के पदाधिकारियों से अधिकारियों द्वारा बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सारे मोबाइल नंबर बन्द पाए गए। उक्त जानकारी देते हुए राज्य जीएसटी विभाग एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर अनिमेश कुमार सिंह ने बताया कि फर्म द्वारा फर्म द्वारा घोषित किए गए जियो ट्रैकिंग एड्रेस के आधार पर उस लोकेशन पर विभागीय अधिकारी जब पहुंचे तो उस स्थान पर भी कोई फर्म चलते नहीं पाई गई बल्कि जियो ट्रैकिंग में जो पता दिया गया था वह जिला पंचायत कार्यालय मैनपुरी के पास निकला। उन्होंने बताया कि फर्म केंद्रीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत पंजीकृत है।

फर्म द्वारा तीन महीने पहले ही कराया गया था रजिस्ट्रेशन
एसआईबी टीम के अनुसार फर्म द्वारा मार्च में जीएसटी आर-3 बी रिटर्न जो 20 अप्रैल को दाखिल किया गया था की जांच के दौरान पाया गया कि फर्म द्वारा लगभग 100 करोङ रुपए का बिजनेस एक ही महीने में किया गया है। इतनी बड़ी फर्म का टर्नओवर होने पर अधिकारियों को संदेह होने पर जांच का निर्णय लिया गया था। फर्म द्वारा उत्तर प्रदेश से दिल्ली की फर्मो को फर्जी आईटीसी पास करते हुए लगभग 19 करोङ रुपए से अधिक टैक्स का लाभ उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली की विभिन्न फर्मों को पहुंचाया गया है। जिनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु लिखा गया है तथा सीजीएसटी के अधिकारियों से फर्म के पंजीयन को निरस्त करने हेतु पत्र लिख दिया गया है। फर्म के क्रेडिट लेजर में बैलेंस बचे हुए 5 करोङ 75 लाख रुपए की आईटीसी को ब्लाॅक कर दिया गया है।जिससे कि वह किसी अन्य फर्म को लाभ न पहुंचा सकें। के न्यूज के विशेष संवाददाता सतीश गुप्ता द्वारा फर्जी फर्म बनाकर किए गए करोङों रुपए के फर्जीवाड़ा के बारे में वार्ता करने राज्य जीएसटी विभाग इटावा संभाग एसआईबी के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू सुरेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि राज्य कर विभाग की टीम द्वारा जांच करने पर मैनपुरी में फर्जी फर्म बनाकर 19 करोङ रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाली फर्म का खुलासा हुआ है। मेरे द्वारा प्रांत के बाहर की फर्म के विरूद्ध कार्यवाई हेतु संबंधित राज्य के अधिकारियों को सूचना प्रेषित की जा रही है।