लखनऊ
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भुअर पुल के पास सोमवार देर रात बदमाशों ने कार सवार कारोबारी महेंद्र मौर्य (28) को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महेंद्र को घरवाले ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां कुछ ही देर में उसे मृत घोषित कर दिया गया। देर रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की।पुलिस के मुताबिक हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे। कारोबारी पर फायर करने के बाद पैदल ही भाग निकले। पुलिस निजी रंजिश और कारोबारी दुश्मनी के बिंदु पर जांच कर रही है। मंगलवार सुबह भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव ने कारोबारी के परिजनों से मुलाकात की। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक भुअर गांव के रोशन लाल का बेटा महेंद्र कपड़े की दुकान चलाता था। उसकी दुकान रिंग रोड पर सीधा गार्डन के पास है। सोमवार रात 9:30 बजे दुकान बंदकर वह कार से घर जा रहा था। भुअर पुल के पास मौजूद दो बदमाशों ने महेंद्र को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।पहली गोली ने कार का शीशा तोड़ दिया और दूसरी गोली दाहिने तरफ पेट में जा धंसी। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच गए। वारदात महेंद्र के घर से कुछ दूर पर ही हुई थी, इसलिए घरवाले भी थोड़ी ही देर में पहुंच गए और आनन-फानन उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।