लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 05 जनवरी से 04 फरवरी, 2023 तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत एक वर्ष के अंदर प्रदेश में 21,200 से अधिक लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हुई है जबकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के पिछले पौने तीन वर्ष की अवधि में प्रदेश में 23,600 लोगों की मृत्यु हुई है. यह स्थिति चिंताजनक है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सड़क सुरक्षा अभियान को आज हजरतगंज चौराहे पर अभियान चलाया गया. हेलमेट ना पहने लोगों को ट्राफिक पुलिस द्वारा रोकने पर लोग ट्रैफिक पुलिस को देख इधर उधर से भाग निकले.
कुछ लोगों का पुलिस ने चालान किया तो कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे इस महा अभियान से कितनी जागरूक होती है जनता और कितने बदलाव आते हैं.