नोएडा – ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों लगेगी लगाम नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 0120 – 4846101 तथा साइबर हेल्पलाइन 0120-4846100 का शुभारंभ कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पहली कॉल अटेंड कर किया दोनों हेल्पलाइनों का उद्घाटन पीड़ितों के 24 घंटे काम करेंगी ये दोनो हेल्पलाइन आरम्भ में 4 लाइनों के साथ हुआ शुभारंभ, आवश्यकतानुसार लाइनों को बढ़ाया जा सकेगा वीओ : नोएडा कमिश्नरेट कार्यालय में आज साइबर अपराध हेल्पलाइन 0120-4846100 का शुभारंभ किया गया है, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा फीता काटकर इस हेल्पलाइन का उद्घाटन किया गया, साइबर क्राइम हेल्पलाइन की पहली कॉल को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उठाकर जहां एक ओर हेल्पलाइन का शुभारंभ किया वही नोएडा में लगातार बढ़ रहे सायबर अपराध पर नकेल कसने का भी काम आरम्भ कर दिया है. 8 लोगों की टीम 24 घंटे काम करेगी प्रेस वार्ता में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नोएडा में एक साल में बड़ी संख्या में साइबर अपराध कांउट किये गये हैं जोकि चिंतनीय विषय है जिसके चलते इन हेल्पलाइनों को शुरू किया गया है. आम जनता सभी प्रकार के साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायतों को टेलिफोन कॉल जो की वन स्टॉप सेंटर की तरह काम करेंगे, इनके माध्यम से शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे।
इन शिकायतों का क्रमशः 1. फाइनेंन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत जिसमें गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किये गये हो 2. नॉन फाइनेन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायते व 3. कम्पनी के मध्य ट्रांजक्शन सम्बन्धी अपराध की शिकायतों के रूप में वर्गीकरण किया गया है एवं समाज में युवा पीढी नशे की लत के कारण दिशाविहीन हो रहे है तथा आपराधिक गतिविधियों में प्रवेश कर रहे है। नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिये पुलिस द्वारा लगातार कठोर कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी को पूर्णतः रोकने के लिये “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ की शुरूआत की गयी है.