उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण महाअभियान तेज हो गया है। एक जून से 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों को सभी जिलों में टीके लगाने की सुविधा शुरू किए जाने के बाद टीकाकरण में काफी तेजी आई है। अभी तक प्रदेश में कुल 1.94 करोड़ लोगों ने टीके लगवाए हैं। युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक कुल 27 लाख युवा टीके लगवा चुके हैं। टीकाकरण अभियान के जोर पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने जून के मुकाबले जुलाई में तीन गुना अधिक यानी तीन करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य रखा है