रूकने का नाम नहीं ले रही कालाबाजारी
गोंडा- जनपद में प्रशासनिक लापरवाही से कालाबाजारी करने वाले भष्टाचारियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं कि गरीबों के लिये आये हुये राशन की जमकर लूट की जा रही है। वो तो भला हो जनप्रतिनिधियों का जिन्होने इस पूरे मामले में एक्शन लेते हुये छापा मरवा दिया और मौके से गरीबों के राशन का घोटाला करने वालों पर पुलिस कार्रवाई हो गयी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद में लम्बे वक्त से गरीबों के राशन का घोटाला करने वाली एक राइस मिल पर कल स्थानीय विधायक द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी, कार्रवाई के दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
जानिये कैसे हुई पुलिस कार्रवाई
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के तरबजगंज क्षेत्र के बेलसर का है जहाँ पर तरबजगंज के विधायक की सूचना पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुये गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने यहाँ की राइस मिल पहुँचे 2 ट्रक और 536 बोरा गेंहूँ को कब्जे में ले लिया है। ये कार्रवाई एसडीएम और डीएसओ के नेतृत्व में तब हुई जब सीसीटीवी बंद कर राइस में राशन उतारा जा रहा था। कार्रवाई के बाद मौके से ट्रक को बरामद करने के साथ ही उसे कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर व राइस मिल संचालक को हिरासत में ले लिया है, जहाँ पर इस स्कैम में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही थी।