के-न्यूज/ उत्तर प्रदेश, यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के एक कॉपरेटिव बैंक में चोरी की मामला सामने आया है. बैंक के लॉकर को तोड़कर चोरों ने उड़ाए 30लाख.जब दूसरे दिन बैंक कर्मचारी ने बैंक खोला तो पूरी घटना की जानकारी हुई. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. और जांच पड़ताल में जुटी।
सदर कोतवाली इलाके के नवीन मंडी के पास जिला सहकारी बैंक की एक ब्रांच हैं. बीते रात चोरों ने खिड़की के रास्ते बैंक में घुस कर गैस कटर की सहयाता से लॉकर तोड़कर लाखों रुपए पार कर ले गए।
वहीं जब सोमवार सुबह बैंक के नियमित समय पर खुला तो कर्मचारी ने देखा तो उसकी आंखे चकरा गई.जब उनसे लॉकर के पास जाकर देखा तो वो टूटा हुआ था और खाली था.जिसकी जानकारी उसने मैनेजर और पुलिस को दी।
पुलिस की पड़ताल
वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच करने में जुटी हैं और चोर चोरी कर गैस कटर वहीं छोड़ कर चले गए. वहीं पुलिस बैंक के अंदर लगे कैमरे और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों का पता लगाने में जुटी।