असहाय बच्चों को 2500 पतिमाह देगी सरकार
कानपुर- योगी सरकार ने कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों कि मदद करने का फैसला लिया है। सरकार अनाथ बच्चों का खर्चा उठाएगी। दो या दो से अधिक बच्चे है तो सिर्फ दो बच्चों को ही मदद मिलेगी। सरकार एक बच्चे का प्रतिमाह 2500 रुपये देगी. जिला प्रशासन को इसकी गाइडलाइन मिल गयी है। सोमवार से प्रोबशन कार्यलय मे लाभार्थी आवेदन कर सकते है।
18 से 23 साल के युवा को भी मिलेगा योजना का लाभ
सरकार ने ऐसे बच्चों कि मदद करने करने कि योजना शुरू कि है। जिनके घर मे कमाने वाले शख्स कि एक मार्च 2020 के बाद मौत हो गयी है। माता या पिता किसी एक के भी खत्म होने पर बच्चों को योजना का लाभ मिलेगा। वही भिक्षा मांगने वाले बच्चें, बाल श्रमिक और बाल वेश्यावर्ती से छुड़ाए गए बच्चों को योजना का लाभ मिलेगा। 18 से 23 साल के युवा भी योजना का लाभ पा सकते है। कोरोना काल में असहाय बच्चों के शिक्षा के लिए राज्य सरकार की तरफ से सालाना दो किश्तों में साहयता राशी दी जाएगी। आपको बता दे की बच्चे की एक अभिभावक की सलाना इनकम तीन लाख रुपये से कम होना चाहिए।