रायबरेली, कोरोना ने जहां एक बार फिर से दस्तक दी है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अलर्ट मोड पर कर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने जिले के सभी सीएचसी पीएससी व अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारियां सुनिश्चित कराएं ताकि किसी भी तरह की हताहत ना हो सके. इसका रियल्टी चेक करने के लिए Knews India की टीम ने जिला अस्पताल का जायजा लिया जहां पर वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट व प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अल्ताफ हुसैन से Knews India ने खास बातचीत की. डॉक्टर अल्ताफ ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से लेकर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर ली गई हैं. सरकार के द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उन पर विशेष रूप से सभी तैयारियों को सुनिश्चित करा लिया गया है और साथ ही साथ एक सर्कुलर भी जारी कर रहे हैं जिसमें मरीज अस्पताल स्टाफ व मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों व अस्पताल के स्टाफ को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करा दी गई है. K news India की टीम ने वार्डो में जाकर लोगों और नर्स से बात की. सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त दिखी।