दिल्ली – हावड़ा रेलमार्ग पर पनकी पड़ाव क्रासिंग पर जल्द ही रेलवे ओवरब्रिज बनेगा इससे क्रासिंग बंद होने पर रोज लगने वाले जाम के झंझट से लोगों को छुटकारा मिलेगा।
गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरैंद्र मैथानी के लगातार प्रयास के बाद इसके निमार्ण की स्वीकृति मिसी है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम इसका एस्टीमेट बना रहा है। इसे केंद्र सरकार की 2022- 2023 की रेलवे की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है।
कालपी रोड से पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग पर पनकी यार्ड के करीब बनने वाले उपरिगामी सेतु की लंबाई 789 मीटर होगी।
दिल्ली- हावड़ा मार्ग पर रोज बड़ी संख्या में ट्रेनें गुजरने से हर 15 से 20 मिनट के अंतराल में क्रासिंग बंद हो जाती है। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन से भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। यह मार्ग गंगागंज, पनकी मंदिर , कालपी रोड को भी जोड़ता है। आरओबी बनने के बाद जाम से निजात मिलेगा और यातायात सुगम होगा।