कानपुर: अखिलेश यादव ने कहा कि वह मृतक की पत्नी और पिता के साथ पूरे परिवार से मिले हैं। उन्होंने कहा कि परिवार दुखी है, परिवार पर जो गुजरी हैं, ऐसा किसी परिवार के साथ न हो । पुलिस से उम्मीद है कि पुलिस मदद करेगी, पुलिस रक्षा करेगी, लेकिन यहां पुलिस ने बलवंत को मार डाला, पूरी जिम्मेदारी पुलिस और सरकार की है। उन्होंने कहा कि तीन घंटे से अधिक समय तक पुलिस ने बलवंत सिंह की पिटाई की, जिसने शरीर देखा होगा वो जानता होगा, बेरहमी से पिटाई की गई, ऐसा भी चेहरा पुलिस का हो सकता हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस का जो चेहरा है वो यूपी सरकार का चेहरा है, सरकार पुलिस राज्य चाहती है, पुलिस को इतनी छूट किसने दी है, ये सब जानते हैं, यूपी कस्टोरियल डेथ में नम्बर वन हो गया है।
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि सपा विधायकों को परेशान किया जा रहा है। उन्गोंने कहा कि बलवंत की हत्या में अधिकारी दोषी हैं। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में आखिर इरफान के खिलाफ कोई शिकायत क्यों नहीं आई।