अपराधियों पर मेहरबान चौकी इंचार्ज !

 लखनऊ : केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार के ऊपर जानलेवा हमले के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज महेश पाठक के खिलाफ ग्रामीणों और किसानों ने धरना दिया, ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज महेश पाठक की कार्यशैली पर भी ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए, बता दें ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज महेश पाठक पर 5 सितंबर को सूरज रावत पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जानलेवा हमले का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था उसके बावजूद अपराधी अभी पकड़ से बाहर से हैं ।

30 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं
उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। अब तक 07 करोड़ 71 लाख 45 हजार 197 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है।

औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

 

 

About Post Author