बारिश से हाहाकार: यूपी के कई शहरों में भारी बारिश, जारी किया अलर्ट

बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की दोपहर तक जारी है। करीब 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश के कई शहरों शहरों में पानी भर गया, यहां के कई इलाके भी डूब गए हैं, सबसे ज्यादा लखनऊ बारिश के पानी से प्रभावित हुआ है, यहां सड़कों से लेकर घरों तक में पानी घुस गया है, इसको लेकर डीएम के आदेश के बाद पहली बार पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

 इन जिलों में अलर्ट जारी 

  •  यूपी के 29 जिले यानी लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुलतानपुर,
  • मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल,
  • बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर,
  • प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर,
  • बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद व औरैया जिले के लिए रेड व येलो एलर्ट जारी किया है।

यह अलर्ट 16 व 17 सितम्बर के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में 17 सितंबर तक 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ तेज बारिश की उम्मीदें लगाई जा रही है।