KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के महोबा में गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगों पर पथराव करने का मामला सामने आया है। पथराव के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। घटना के बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा।
जलता पटाखा मकान में गिरने से शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि कि गणेश विसर्जन के लिए दो मूर्तियां डीजे के साथ निकली जा रही थीं। इसी दौरान जलता पटाखा कच्चे मकान में गिरने से विवाद हो गया और ये विवाद धीरे-धीरे हंगामा में बदल गया। तभी डीजे की धुन पर जश्न मना रहे भक्तों पर दूसरे पक्ष ने पानी डाल दिया, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।| घटना के बाद, आक्रोशित संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया। हिंदू समुदाय ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था में कमी का भी आरोप लगाया है। कई घंटे तक कोतवाली के बाहर स्थिति तनावपूर्ण रही, जहां हंगामा और नारेबाजी जारी रही। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर इलाके में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी।
महोबा के सर्किल ऑफिसर दीपक दुबे ने कहा, थाना कोतवाली महोबा क्षेत्र में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान, जुलूस जब महोबा में कस्बा पहुंचा तो एक पक्ष द्वारा जुलूस में पटाखे जलाने पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उस पर आपत्ती कि गई, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।”
सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग
योगी आदित्यनाथ युवा ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा, “अभी ये जो शोभायात्रा निकली थी गणेश विसर्जन के दौरान, उसमें कसोड़ा में जो पथराव हुआ है। उसमें पूरा हिंदू संगठन मिलके, ये चाहते हैं कि सख्त से सख्त कार्रवाई हो। पुलिस से आश्वासन मिला है कि सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। बात कुछ भी नहीं थी। जुलूस आया, जुलूस को लेकर उनमें आक्रोश था। जुलूस को लेकर उन्होंने पथराव किया।”