उत्तरप्रदेश: राम मंदिर दर्शन के लिए शुरू हुई विशेष ट्रेन सेवा, विश्व हिंदू परिषद के नेता ने दिखाई हरी झंडी

KNEWS DESK- आज से राम मंदिर के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है। जिसे विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाई है। आपको बता दें कि दिल्ली से विशेष ट्रेन सेवा शुरू हुई है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में वीएचपी नेता आलोक कुमार ने कहा कि पूरे भारत में ऐसी ट्रेनें चल रही हैं। देश भर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वो लोग है जिनके परिवार के सदस्य राम मंदिर अभियान में शामिल थे।

वीएचपी नेता आलोक कुमार ने कहा कि 22 फरवरी तक विश्व हिंदू परिषद ऐसे एक लाख लोगों को दर्शन करा देगा। भारतीय रेलवे 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भारत के अलग- अलग शहरों और टियर वन और टियर टू कस्बों से अयोध्या तक 200 से ज्यादा ‘आस्था’ विशेष ट्रेनें चला रहा है।

ये भी पढ़ें-   Pakistan Election 2024: पाकिस्तान से आम चुनाव के नतीजे जारी, लाहौर से नवाज शरीफ ने दर्ज की जीत