उत्तरप्रदेश: तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव, 1 मई से सुबह 7 से 11:30 बजे तक होंगी कक्षाएं

KNEWS DESK-  प्रयागराज में बढ़ती गर्मी और तेज धूप के मद्देनज़र कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने बुधवार को आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि 1 मई (गुरुवार) से सभी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आदेश अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।

जिला प्रशासन ने यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। आदेश के अनुसार, विद्यालयों में 15 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा।

बीएसए के अनुसार, यह आदेश प्रयागराज जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में संचालित सभी बोर्डों (CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड, अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड) के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के विद्यालयों पर लागू होगा, चाहे वे सरकारी, सहायता प्राप्त या निजी संस्थान हों।

बीएसए ने निर्देश दिया है कि विद्यालय समय परिवर्तन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रचंड गर्मी में छात्रों की सुरक्षा के लिए यह फैसला समयानुकूल और जरूरी माना जा रहा है। माता-पिता और अभिभावकों से भी आग्रह किया गया है कि वे बच्चों को हाइड्रेटेड रखें और गर्मी से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।

ये भी पढ़ें-   मुंबई इंडियंस ने रघु शर्मा को टीम में किया शामिल, विग्नेश पुथुर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर