उत्तर प्रदेश: नाना के घर त्यौहार मनाने आयी सगी बहनों की डूबने से हुई मौत, मातम में बदली बकरीद की खुशियां

रिपोर्ट – नीरज शुक्ला 

उत्तर प्रदेश – बलरामपुर में नदी में नहाने गई 4 सगी बहनों की डूब कर मौत हो गई| चारों बहनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, यह दिल दहला देने वाली घटना रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के मासिहाबाद ग्रिंट गांव की है, यह चारों बहनें अपनी मां के साथ अपने ननिहाल बकरीद का त्यौहार मनाने के लिए आई थी|

बच्चों को लेकर अपने मायके बकरीद मनाने आए थे 

बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि बकरीद पर परिवार में खुशी का माहौल था और सभी बेटियों अपनी मां के साथ नाना के घर खुशी-खुशी त्यौहार मनाने आई थी, इसी थाना क्षेत्र के कालूबनकट गांव के रहने वाले राजू के 6 बेटियां और तीन बेटे है| राजू की पत्नी अपने सभी बच्चों को लेकर अपने मायके मसीहाबाद ग्रिंट में बकरीद मनाने आई थी| पीड़ित परिवार ने बताया कि कुर्बानी के बाद बच्चों ने खाना खाया, खाना खाने के बाद शाम को अत्यधिक गर्मी होने पर चारों बहनें गांव के पास स्थित कुआनो नदी में नहाने के लिए चली गई| चारों बहने नहाते समय नदी में डूब गई, शोर-गुल होने पर गांव वाले नदी पर पहुंचे तब तक चारों बहनों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी|

पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना की व्यक्त

ग्रामीणों की मदद से चारों बहनों के शव को बाहर निकाला गया| मरने वालों में रेशमा 13 वर्ष, अफसाना 11 वर्ष, गुड्डी 9 वर्ष और लाली 7 वर्ष शामिल है | इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया और पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया|

एसपी केशव कुमार ने बताया कि यह हादसा काफी दुखद है, उन्होंने बताया कि शाम के समय चारों बहनें गांव के बाहर नदी में नहाने चली गई थी| इसी दौरान गहरे पानी में जाने से ये सभी डूब गई, डूबने से ही सभी बहनों की मौत हो गई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.