KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला – 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के परेड क्षेत्र में जमीन को समतल करने का काम तेजी से चल रहा है। बाढ़ का पानी से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद प्रयागराज मेला प्राधिकरण दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले की तैयारी तेजी से कर रहा है।
आपको बता दें कि मेले की तैयारियों के बारे में उप मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा, “ये महाकुंभ की तैयारी के लिए आपको मैं बताना चाहूंगा कि हर वर्ष हमारे यहां माघ मेले का भी आयोजन होता है तो ये इसी ट्रेंड में सितंबर तक पानी जाता है और अक्टूबर से हम कार्य प्रारंभ करते हैं तो उसी प्रकार से पानी करीब-करीब तेजी से हटना शुरू हो गया है और धीरे-धीरे हमें जहां भूमि उपलब्ध होती जा रही है, वहां लेवलिंग का काम शुरू कर दिए हैं।
दरअसल परेड क्षेत्र में, नैनी क्षेत्र में जहां भूमि की उपलब्धता शुरू होती जा रही है, उसी हिसाब से हम लेवलिंग का काम शुरू कर रहे हैं। आप बता रहे हैं कि यहां कींचड़ की समस्या है, तो कींचड़ की समस्या नहीं है। उसके हम लोग लेवलिंग के द्वारा करा लेंगे।”