उत्तर प्रदेश: 2481 बूथों पर मतदान संपर्क करने के लिए पोलिंग पार्टियां हो रही है रवाना, जिले की सीमाएं सील

रिपोर्ट – रोहित पाण्डेय 

 शाहजहांपुर – लोकसभा एवं ददरौल विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए आज पार्टियां रवाना हो रही है । कुल 2481 बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।

Polling Parties Headed Towards Booth For Second Phase Of Voting In Cg  Election 2023 - Amar Ujala Hindi News Live - Cg Election 2023:कल होगी 70  सीटों पर वोटिंग, दूसरे चरण केसुरक्षा व्यवस्था कराते हुए पैरामिलेट्री फोर्स तैनात

आपको बता दें कि लोकसभा एवं ददरौल विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराते हुए पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है। मतदान के दौरान जिले की सीमाएं भी सील रहेंगी। डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 13 मई को जिले के 2481 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव कराने के लिए 708 दरोगा, 4736 हेड कांस्टेबल, 132 महिला कांस्टेबल, 4559 होमगार्ड व 25 कंपनी सेंट्रल पुलिस बल पहुंच गया। जिले में 333 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ चिह्नित किए थे। यहां पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा।

उत्तराखंड में वोटिंग का काउंटडाउन शुरू, दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग  पार्टियां रवाना, ऐसी है तैयारियां - Polling Parties Left Uttarakhandसुरक्षा की दृष्टि से जिले की सीमाएं सील

अधिकारियाें के अनुसार, बाहर से आए पुलिस फोर्स को मतदान केंद्र परिसर में सुरक्षा के लिए लगाया है। स्थानीय फोर्स बाहरी व्यवस्था, क्यूआरटी, बैरियर आदि की ड्यूटी संभालेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से जिले की सीमाएं सील कर दी गयी। डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक मीणा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष कराना पहली प्राथमिकता है। शांतिपूर्ण मतदान कराना है। ईवीएम जमा होने तक ड्यूटी को नहीं छोड़ना है ।

About Post Author