रिपोर्ट – दीपक कुमार
शामली – उत्तर प्रदेश के शामली में सुबह के समय बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे युवक के हाथ में पुलिसकर्मी ने डंडा मार दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना आदर्श मंडी और शामली कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के संबंध में कोई जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। पुलिस की डंडे वाली कार्यप्रणाली से प्रताड़ित युवक अब उपचार के लिए अस्पताल और न्याय के लिए पुलिस थाने व अफसरों के चक्कर काट रहा है।
सड़क पर भीड़ होने के कारण रोकनी पड़ी बाइक
आपको बता दें कि शामली जनपद के गांव अकबरपुर सुन्हैटी निवासी आदेश पुत्र लखमी आदर्श मंडी बिजलीघर पर बतौर संविदाकर्मी लाइनमैन के पद पर काम करता है। आदेश शुक्रवार को घायल अवस्था में अन्य लाइनमैन के साथ उपचार के लिए सीएचसी शामली पर पहुंचा। उसने बताया कि वह सुबह के समय अपनी बाइक पर सवार होकर अपने काम पर बिजलीघर जा रहा था। रास्ते में झिंझाना नहर पुल के पास एक कार नहर में गिरी हुई थी, जिसे देखने के लिए मौके पर भीड़ लगी हुई थी। लाइनमैन ने बताया कि सड़क पर भीड़ होने के कारण उसे भी बाइक रोकनी पड़ी, लेकिन आरोप है कि इसी बीच पीछे से आए एक अज्ञात पुलिसकर्मी ने उसके हाथ पर डंडा मार दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस कर्मचारियों ने थाने से संबंधित होने से किया इंकार
घायल लाइनमैन ने बताया कि वह पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाना आदर्श मंडी पर पहुंचा, लेकिन वहां कार्यालय पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी के उनके थाने से संबंधित होने से इंकार कर दिया, जिसके बाद वह साथियों के साथ शामली कोतवाली पर पहुंचा और वहां पर भी पुलिसकर्मियों ने कहा कि आरोपी उनके क्षेत्र से संबंधित नहीं है। पीड़ित ने हाथ में चोट के कारण सीएचसी शामली पर उपचार कराया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष में रोष बना हुआ है, जिन्होंने बताया कि पूरे मामले की शिकायत पुलिस ऑफिस पर पहुंचकर एसपी से की जाएगी।