रिपोर्ट – माजिद अरमान
उत्तर प्रदेश – जालौन में पिछले तीन दिन से लगातार बिजली की अघोषित कटौती से जनता परेशान हो रही है जिसमें लोगों ने बिजली को सुचारू रूप से देने का अधिकारियों से मांग की है |
रोजाना हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान
दरअसल बढ़ती गर्मी के साथ हो रही बिजली कटौती लोगों के लिए समस्या बनना शुरू हो गई। रोजाना हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं, उनकी रातों को नींद खराब हो गई है। बिजली न आने से लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं।
बिजली के ना आने के कारण पानी की भी भारी किल्लत
लोगों का कहना है कि कि भीषण गर्मी के चलते बिजली की लगातार अघोषित कटौती हो रही है| इसके साथ ही लाइट की आँख मिचोली से गर्मी में रहना मुश्किल हो गया है| वहीं बिजली के ना आने के कारण पानी की भी भारी किल्लत हो रही है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है और सुचारू रूप से बिजली को चलाने की अधिकारियों से मांग भी की है|