उत्तर प्रदेश: विद्युत करंट लगने से पांच वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, परिजनो ने विद्युत कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

रिपोर्ट – अबरार अली

उत्तर प्रदेश – यूपी के सीतापुर में विद्युत करंट लगने से पांच वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी | वही गुस्साएं परिजनों ने विद्युत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है | मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उक्त घटना की जांच पड़ताल करते हुए आगे  कार्रवाई शुरू कर दी है |

आपको बता दें कि जनपद सीतापुर थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर बखारी में आज सुबह मासूम बच्ची को विद्युत करंट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी थाना रामपुर मथुरा पुलिस व विद्युत विभाग समेत सम्बन्धित अधिकारियों को दी गई। मृतक बच्ची के पिता पप्पू ने बताया कि मेरी पांच वर्षीय लड़की पायल घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी।और वह खेलते खेलते दुकान के पास लगे बिजली पोल के पास पहुंच गई। जिसमें बिजली का अर्थिंग तार नीचे लगा हुआ था । और उसी तार के करंट की चपेट में आ जाने से मेरी लड़की की दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दी जा चुकी थी। जो तार नीचे लटक रहे है। उनको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण आज पांच वर्षीय नाबालिक लड़की पायल की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक परिवार समेत अन्य ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है |

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.